Delhi NCR Weather Today: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस करेगा डिस्टर्ब, आंधी के साथ होगी बारिश! जानें 5 दिन कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर में मौसम

Delhi NCR Weather Today, 25 April 2024, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega Delhi NCR Main: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को हुई बारिश से बुधवार को भी मौसम सुहाना रहा। हालांकि, अब आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी। आइये जानते हैं आने वाले 5 दिन मौसम का हाल कैसा रहेगा?

Delhi NCR Weather Today, 25 April 2024, Aaj Aur Kal ka Mausam

दिल्ली का मौसम

Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की शाम धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश से बुधवार को मौसम सुहाना रहा। हल्की बारिश और नमी साथ लेकर बह रही हवाओं से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की बात कही है। लेकिन, 2 से चार दिन दिल्लीवासियों को मौसम की ज्यादा मार नहीं झेलनी पड़ेगी। बहरहाल, मंगलवार की अपेक्षाकृत बुधवार को तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस के आसपास वृद्धि दर्ज की गई। यानी मंगलवार को जहां, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा वहीं, बुधवार को ये 37.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस ही रहा। इसके अलावा आर्द्रता का स्तर 92 से 28 डिग्री सेल्सियस ही रहा। तो आइये आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।

ये भी पढ़ें - UP Weather Forecast: यूपी में गर्मी का कहर बरकरार, इन जिलों में आज लू चलने का अलर्ट

40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है पारा

मौसम विभाग का कहना है कि 25 और 26 अप्रैल पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर दस्तक देगा। इसका सीधा असर मैदानी इलाकों में पड़ेगा। फिलहाल, दिल्ली-एनसीआर में मौसम रहेगा। कहा जा रहा है कि 26, 27, 28 और 29 अप्रैल को एनसीआर में नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में एक बार फिर आसमान में आंशिक तौर पर बादलों की आवाजाही रहेगी। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलने वाली हवाएं गर्मी से थोड़ा राहत भी देंगी। इस बीच तापमान में वृद्धि के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। 30 अप्रैल को फिर से तापमान 39 डिग्री तक रहने की आशंका है। जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अगर, ऐसा होता है तो गर्मी बेहाल कर सकती है। उधर, रोजाना मौसमी उतार चढ़ाव के बीच बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। लिहाजा, डॉक्टरों ने लोगों से सतर्क रहने और ऐहतियात बरतने के लिए कहा है। अधिक धूप और गर्मी के कारण अब डायरिया के मरीजों की संख्या सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में तेजी से बढ़ रही है।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होगा एक्टिव

स्काईमेट के मुताबिक, बूंदाबांदी से तापमान में थोड़ी नर्मी आई है। खासतौर पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। 26 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने जा रहा है। इस वजह से शुक्रवार की रात हल्की से मध्य बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसका असर सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के जिलों में नहीं बल्कि, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में पड़ेगा। 28 अप्रैल से बारिश पर लंबे समय के लिए ब्रेक लग जाएगा। इसकी वजह तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखी जाएगी। दिल्ली में सीजन में पहली बार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाएगा। ये दौर फिर मई से जून तक चलता रहेगा।

सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में गुरुग्राम और फरीदाबाद का एक्यूआई सबसे ज्यादा 222 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है। ग्रेटर नोएडा में 191, नोएडा में 138, गाजियाबाद में 164 और नोएडा में 156 दर्ज किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited