Weather Today: Delhi-NCR में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कांपते नजर आए लोग, तीन दिन तक घने कोहरे का अलर्ट

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश के बाद कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने इस बीच दिल्ली-एनसीआर शहरों में तीन दिन कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

Delhi-NCR में पड़ी कड़ाके की ठंड

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद से मौसम ठंडा बना हुआ है। बढ़ती ठंड के साथ शीतलहर भी जोर पकड़ रही है। तेज बर्फीली हवाओं के कारण अब घरों में भी ठिठुरन महसूस की जाने लगी है। ठंड से बचने के लिए दिल्ली के लोग आवश्यक सारे जतन कर रहे हैं। हीटर और कंबल छोड़ लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। इस दौरान सबसे अधिक परेशानी सुबह ऑफिस निकलने वाले और एक्स्ट्रा क्लास के लिए स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों को हो रही है। शीतलहर की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने लोग को बाहर जाते हुए सिर कवर करने की सलाह दी है। बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों को ठंड से बचने के लिए और अधिक से अधिक गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज दिल्ल-एनसीआर में मौसम का हाल -

दिल्ली में कोहरे का अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा दिल्ली में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह के समय यहां घना कोहरा छाया रहेगा। हालांकि दिन चढ़ने के साथ कोहरे में कमी आएगी लेकिन इससे विजिबिलिटी पर असर पड़ सकता है। कोहरे के कारण शहर में काफी देर तक अंधेरा छाया रहेगा। इस बीच शहर में शीतलहर चल रही है, जिस कारण मौसम में ठिठुरन महसूस की जा रही है। दिल्लीवाले इस समय शीतलहर, कोहरे और धुंध का ट्रिपल अटैक झेल रहे हैं। ठंड से बचने के लिए लोग सरकार द्वारा बनाए गए रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं।

End Of Feed