Weather Today: Delhi-NCR में फिर बढ़ी उमस, गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, कब होगी राहत की बारिश; IMD ने बताया

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर एक बार फिर थमने लगा है। अभी लोगों को उमस भरी गर्मी से ठीक से राहत भी नहीं मिली थी की चार दिन की बारिश के बाद अब मौसम फिर बदल रहा है। रविवार को शहरवासी बारिश का इंतजार करते रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। इस बीच मौसम विभाग ने आज कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है।

दिल्ली में मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Today: सावन की शुरुआत को आज एक सप्ताह हो गया है। सावन के साथ दिल्ली-एनसीआर में शुरू हुआ मानसून का दौर वापस कम होने लगा है। चार दिन बादलों की आवाजाही और बारिश के बाद रविवार को दिल्ली के लोग बारिश के लिए तरस गए। शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश से शहर का मौसम सुहावना बना हुआ था। इससे लोगों की खुशनुमा वीकेंड की उम्मीदें बढ़ गई थी। लेकिन रविवार को बारिश न होने से तापमान में बढ़ोतरी हुई और लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। इस वजह से लोग अपने-अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए। आइए इस बीच जानें कैसा रहेगा आज का मौसम -

दिल्ली में बारिश की संभावना

IMD की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आज हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग ने रविवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन बीते दिन में दिल्ली में बारिश दर्ज नहीं की गई। इस बीच आज भी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि मौसम विभाग ने आज के मौसम के साथ कल का मौसम कैसा रहेगा, से संबंधित जानकारी भी दी है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में 30 जुलाई से 1 अगस्त तक बादलों की आवाजाही रहेगी और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की भी संभावना है।

धूप ने बढ़ाई गर्मी

रविवार को दिल्ली में बारिश नहीं हुई और धूप खिली रही, जिस कारण शहर के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई और लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, हवा में 58 से 94 प्रतिशत की नमी रही। बीते दिनों 34-36 डिग्री गया दिल्ली का तापमान रविवार को 38.4 डिग्री पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
End Of Feed