Weather Today: Delhi-NCR में बढ़ी उमस भरी गर्मी, कब होगी राहत की बारिश; IMD ने बताया मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश न होने से तापमान में वृद्धि हो रही है। गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है। इस बीच मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है।

आज दिल्ली का मौसम

मुख्य बातें
  • दिल्ली का AQI संतोषजनक श्रेणी में
  • दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा तापमान
  • आज बूंदाबांदी के आसार

Delhi-NCR Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उमस और गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो गया है। बीते दिनों हुई झमाझम बारिश और सुहावने मौसम के बाद मानों अब मई-जून वाली गर्मी वापस लौट आई हो। तेज धूप खिलने से और बारिश की कमी के कारण शहर का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली से अब मानसून की विदाई का समय करीब आ गया है। इस बीच शहर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस दौरान बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। वहीं एनसीआर क्षेत्र में यानी गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर को मौसम विभाग ने ग्रीन जोन में रखा है।

बढ़ रहा दिल्ली का तापमान

दिल्ली में बारिश न होने से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में और 2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। बता दें कि न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है। शुक्रवार को शहर का न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 34.2 जो सामान्य तापमान है।

End Of Feed