Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में अभी नहीं थमेगी बारिश, इस दिन से फिर शुरू होगा बरसात का दौर; अगस्त की तरह मानसून रहेगा मेहरबान

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में अगस्त महीने में मानसून मेहरबान नजर आया है। दिल्ली में पूरे अगस्त झमाझम बारिश हुई। लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में दो दिन तक बारिश के आसार नहीं है। लेकिन उसके बाद बारिश का दौर फिर शुरू होगा।

दिल्ली के मौसम का हाल

मुख्य बातें
  • फिर बदलेगी दिल्ली के मौसम की चाल
  • इस दिन से झमाझम बरसेंगे बदरा
  • कूल-कूल होगा मौसम

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों हुई बारिश के बाद अब मौसम बदलने लगा है। दिल्ली में बारिश अब थमने लगी है, जिससे उमस भरी गर्मी की शुरुआत हुई है। बढ़ते तापमान के साथ उमस भरी गर्मी से लोगों अब परेशान होना लगे हैं। लेकिन लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत दिलाने जल्द बारिश फिर दस्तक देने वाली। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में दो दिन बाद बारिश होगी।

बता दें कि 2013 के बाद दिल्ली में अगस्त महीने में इतनी बारिश नहीं हुई थी, जितनी इस साल (2024) में हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की बारिश ने 2013 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विभाग ने बताया कि इस दौरान शहर का तापमान 34.2 पर डिग्री रहा। दिल्ली में लगातार बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान न केवल लोगों को गर्मी से राहत मिली है, बल्कि शहर की आबो हवा भी साफ नजर आई। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल -

दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आज बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। दिल्ली में अगस्त का अंत और सितंबर महीने की शुरुआत में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 31 अगस्त और 1 सितंबर को आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं है। इस दौरान उमस और तापमान दोनों में ही बढ़ोतरी होगी।

End Of Feed