Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बदले मौसम के मिजाज, क्या आज बारिश होगी? पूछे हर कोई एक ही सवाल; यहां पढ़ें वेदर अपडेट
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इस बीच लोग बस एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या आज बारिश होगी। दिल्ली के लोग अच्छी बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं।
कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम का हाल
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में उमस वाली गर्मी पड़ रही है। यहां कई इलाकों में पिछले दिनों हुई हल्की बारिश के बाद मौसम कूल-कूल बना हुआ है, वहीं कई इलाकों में बारिश की बौछार के बाद उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में आने वाले पूरे सप्ताह बारिश की बौछार या हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। पिछले कुछ समय से मौसम विभाग द्वारा दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई जा है, बावजूद इसके शहर में बारिश हो नहीं रही। ऐसे में लोग पूछ रहे हैं कि आज भी दिल्ली में बारिश होगी या नहीं? दिल्ली के लोग अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर के लोग उमस वाली गर्मी से निजात पाने के लिए बारिश की राह देख रहे हैं। आइए दिल्ली-एनसीआर के बदलते मौसम के बीच आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल -
क्या आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश होगी
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 7 जुलाई से 12 जुलाई तक हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस बीच दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हवाएं चलेंगी। बता दें कि दिल्ली का तापमान फिर बढ़ाना शुरू हो गया है। पिछले दिनों बारिश के बाद 32-33 पहुंचा तापमान अब फिर 35 डिग्री तक आ गया है। 11-12 जुलाई तक तापमान के और बढ़ने की संभावना है। इस सप्ताह दिल्ली का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। एनसीआर क्षेत्रों में भी मौसम विभाग ने बारिश की बौछार और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
ये भी पढे़ं - आज का मौसम, 07 July 2024 LIVE: उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड-ऑरेंज अलर्ट, यूपी के 12 जिलों में झूमकर बरसेंगे मेघ
दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश का इंतजार
दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने 28 जून को दस्तक दी थी। उस दिन दिल्ली में झमाझम बारिश हुई थी। भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए थे। 28-29 जून को बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में कई बार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया, आसमान में बारिश की बूंद भी नहीं गिरी। बारिश न होने से और नमी के स्तर में बढ़ोतरी होने से दिल्ली-एनसीआर में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।
उमस भरे इस मौसम के बीच लोगों को फिर राहत देने के लिए 3 और 4 जुलाई को दिल्ली- एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। बारिश के बाद शहर का मौसम एक बार फिर खुशनुमा हुआ। उमस वाली गर्मी झेल रहे लोगों के चेहरे बारिश के बाद खिल उठे। दिल्ली में मानसून का आगाज जोरदार हुआ था, लेकिन अभी तक अच्छी बारिश दर्ज नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार, जुलाई के पहले सप्ताह में सामान्य से 61 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। मानसून की पहली बारिश में सफदरजंग क्षेत्र में 24 घंटे में 228 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। लेकिन उसके बाद से दिल्ली के कई हिस्सों में केवल बूंदाबांदी या हल्की बारिश ही दर्ज की जा रही है। यही कारण है दिल्ली-एनसीआर में उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली में पूरे सप्ताह बारिश की संभावना जताई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited