Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बदले मौसम के मिजाज, क्या आज बारिश होगी? पूछे हर कोई एक ही सवाल; यहां पढ़ें वेदर अपडेट

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इस बीच लोग बस एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या आज बारिश होगी। दिल्ली के लोग अच्छी बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं।

कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में उमस वाली गर्मी पड़ रही है। यहां कई इलाकों में पिछले दिनों हुई हल्की बारिश के बाद मौसम कूल-कूल बना हुआ है, वहीं कई इलाकों में बारिश की बौछार के बाद उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में आने वाले पूरे सप्ताह बारिश की बौछार या हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। पिछले कुछ समय से मौसम विभाग द्वारा दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई जा है, बावजूद इसके शहर में बारिश हो नहीं रही। ऐसे में लोग पूछ रहे हैं कि आज भी दिल्ली में बारिश होगी या नहीं? दिल्ली के लोग अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर के लोग उमस वाली गर्मी से निजात पाने के लिए बारिश की राह देख रहे हैं। आइए दिल्ली-एनसीआर के बदलते मौसम के बीच आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल -

क्या आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश होगी

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 7 जुलाई से 12 जुलाई तक हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस बीच दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हवाएं चलेंगी। बता दें कि दिल्ली का तापमान फिर बढ़ाना शुरू हो गया है। पिछले दिनों बारिश के बाद 32-33 पहुंचा तापमान अब फिर 35 डिग्री तक आ गया है। 11-12 जुलाई तक तापमान के और बढ़ने की संभावना है। इस सप्ताह दिल्ली का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। एनसीआर क्षेत्रों में भी मौसम विभाग ने बारिश की बौछार और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश का इंतजार

दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने 28 जून को दस्तक दी थी। उस दिन दिल्ली में झमाझम बारिश हुई थी। भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए थे। 28-29 जून को बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में कई बार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया, आसमान में बारिश की बूंद भी नहीं गिरी। बारिश न होने से और नमी के स्तर में बढ़ोतरी होने से दिल्ली-एनसीआर में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।

End Of Feed