Weather Today: दिल्ली की सर्दी ने किया बुरा हाल, कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक, इस दिन होगी झमाझम बारिश

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में आज धूप खिली रहेगी, लेकिन इससे तापमान पर अधिक असर देखने को नहीं मिलेगा। शीतलहर के कारण शहर का तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने उम्मीद कम है।

आज दिल्ली का मौसम

Delhi-NCR Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को लंबे समय के बाद बुधवार को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। कई दिनों बाद यहां सूर्य देवता के दर्शन हुए हैं। खिली धूप की गर्माइश से लोगों को भीषण ठंड से कुछ राहत मिली। इस दौरान धूप सेकने के लिए लोग घरों की छत और पार्कों में नजर आए। हालांकि इससे तापमान पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला। लेकिन बीते दिनों 9 जनवरी के लिए जारी किया गया कोल्ड डे का अलर्ट मौसम विभाग ने वापस ले लिया है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। नए पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) से मौसम में एक बार फिर परिवर्तन आएंगे, जिससे ठंड और बढ़ेगी।

मौसम विभाग ने लिया कोल्ड डे का अलर्ट वापस

बुधवार को खिली धूप के कारण मौसम विभाग ने दिल्ली में 9 जनवरी को कोल्ड डे का अलर्ट वापस ले लिया है। हालांकि शीतलहर और कोहरे से लोगों को राहत मिलने की संभावना कम है। मौसम विभाग ने बताया कि 9 जनवरी को भले ही कोल्ड डे की स्थिति न हो, लेकिन उत्तरी-पश्चिमी हवाओं से तापमान में कमी आएगी। शीतलहर के कारण शहर का न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री तक जा सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री तक रहेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज राजधानी दिल्ली में धूप खिली रहेगी। धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है। सुबह के दौरान घना कोहरा छाया रहेगा।

एनसीआर में मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली की तरह एनसीआर क्षेत्रों में भी बुधवार को धूप खिली रही। इससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन शीतलहर के कारण ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है। गाजियाबाद और नोएडा में कोहरे के साथ कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इन दोनों शहरों में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है। वहीं गाजियाबाद और नोएडा न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान क्रमशः 17 और 19 डिग्री तक रहेगा।

End Of Feed