Weather Today: Delhi-NCR में आज झमाझम बरसेंगे मेघ, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानिए अगले 7 दिनों का मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Today: सोमवार को दिल्ली में झमाझम बारिश के बाद मंगलवार को भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्रों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में मौसम के मिजाज फिर बदल गए हैं। दो-तीन दिन की उमस भरी गर्मी के बाद सोमवार को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद यानी एनसीआर क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्की बारिश हुई। सोमवार को बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। बारिश से दिल्ली के अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की कमी आई। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन तक दिल्ली-एनसीआर का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बारिश से लोगों को राहत मिलेगी और मौसम सुहावना रहेगा। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताते हुए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल -

दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ शहर में तेज हवाएं भी चल सकती है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी तो वहीं कई इलाकों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। इस दौरान शहर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है।

एनसीआर में बारिश की संभावना

एनसीआर क्षेत्रों में मौसम की बाच करें तो फरीदाबाद और गुरुग्राम में आज हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान दोनों शहरों का न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान क्रमश: 34 और 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बता दें कि मौसम विभाग ने 4 सितंबर को फरीदाबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नोएडा और गाजियाबाद में बूंदाबांदी की संभावना है। शहर के तापमान की बात करें तो इनका न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 और 27 रह सकता है। गाजियाबाद में उमस बढ़ने के साथ लोगों गर्मी से बेहाल हो रहे हैं।

End Of Feed