Weather Today: Delhi-NCR का मौसम हुआ कूल-कूल, गर्मी से मिली राहत, तीन दिन झमाझम बरसेंगे बदरा; IMD का येलो अलर्ट

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में रविवार को हुई बारिश के बाद मौसम विभाग ने सोमवार को भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। इससे शहर का मौसम कूल-कूल बना रहेगा और लोगों को चिपचिपी गर्मी से राहत मिलेगी।

दिल्ली में मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है। यहां 1 अगस्त से रुक-रुककर कई जिलों में बारिश हो रही है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर में वीकेंड खुशनुमा बीता है। रविवार को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई। यहां बारिश के साथ चली तेज हवाओं सेे मौसम सुहावना और कूल-कूल बन गया है। रविवार को कई इलाकों में हवाएं और बारिश इतनी तेज थी कि पेड़ उखड़ने के साथ जलभराव की शिकायत भी सामने आई। इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार यानी आज, 5 अगस्त को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल -

दिल्ली में बारिश की संभावना

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ 25 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। बारिश और हवाओं के कारण शहर का मौसम ठंडा-ठंडा, कूल-कूल बना रहेगा। दिल्ली के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में भी कमी आएगी। शहर के तापमान की बात करें तो विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है।

एनसीआर में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

रविवार को एनसीआर के क्षेत्रों में बारिश के बाद मौसम विभाग ने आज गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार जताए हैं। अगर बारिश होती है तो मौसम खुशनुमा बना रहेगा और उमस झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार, आज गुरुग्राम और फरीदाबाद का न्यूनतम तापमान 28, जबकि अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री रह सकता है। वहीं गाजियाबाद और नोएडा में आसमान में बादल छाए रहेंगे। शाम तक में बूंदाबांदी की संभावना है। इस बीच शहर में तेज हवाएं चल सकती है। बता दें की एनसीआर में अगले सात दिन तक हल्की बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा।

End Of Feed