Weather Today: Delhi-NCR में जमकर बरसेंगे बादल, बारिश का येलो अलर्ट जारी; जानें वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम का हाल
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर अभी जारी है। दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बारिश के कारण दिल्ली में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिस कारण यातायात व्यवस्था बहुत अधिक प्रभावित हो रही है। इस बीच वीकेंड को भी शहर का मौसम सुहावना बना रहेगा।
आज दिल्ली का मौसम
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में दो-तीन दिन की उमस भरी गर्मी के बाद मानसून फिर सक्रिय हुआ। सितंबर की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में जमकर बदरा बरस रहे हैं। गुरुवार सुबह दिल्ली के कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई, तो वहीं कई स्थानों पर कुछ मिनटों की बूंदाबांदी हुई। दोपहर के समय मौसम साफ रहा। शाम होते-होते बादल फिर जमकर बरसे। सुबह-शाम बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी करने बाद मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई और येलो अलर्ट जारी किया। साथ ही एनसीआर के कई हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा वीकेंड पर दिल्ली-एनसीआर का मौसम का हाल-
आज दिल्ली में बारिश होगी या नहीं
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। विभाग ने शहर कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 24 और 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दिल्ली में लगातार हो रही बारिश और हल्की हवाओं के बीच शहर की आबोहवा साफ बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली की हवा लंबे समय से संतोषजनक श्रेणी में है।
आज एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग ने एनसीआर में आने वाले गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के संभावना जताई जा रही है। इससे या तो लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी या फिर गर्मी और बढ़ जाएगी। बता दें कि पिछले कई दिनों से एनसीआर के लोग उमस भरी गर्मी का मार झेल रहे हैं। लेकिन गर्मी से राहत देने के लिए अच्छी बारिश नहीं हो रही है।
वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में वीकेंड के दौरान मौसम सुहावना बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का मौसम खुशनुमा बना रहेगा। दिल्ली में शनिवार को मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। वहीं रविवार को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले पूरे सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
दिल्ली में डार्क वेब ड्रग्स गैंग का खुलासा, दो करोड़ से अधिक का गांजा जब्त
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, सामने आया ये Video
MP में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर विवाद, लाठी से पीटकर व्यक्ति की हत्या
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Kal Ka Mausam 20 Jan 2025: उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर; IMD का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited