Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद बढ़ी ठंड, कोहरे और शीतलहर से ठिठुरते दिखे लोग; जानें मौसम का हाल
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। यहां ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। कोहरे और शीतलहर की मार झेल रहे दिल्ली के लोगों को आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने की कम संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद बढ़ी ठंड,
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सप्ताह की शुरुआत से ही राजधानी में ठंड के तेवर देखने को मिल रहे हैं। कोहरा, शीतलहर और बारिश का ट्रिपल अटैक के बाद दिल्ली में ठंड का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में बारिश होने के बाद से ठंड का स्तर और बढ़ा है। दिल्ली में ठंड की स्थिति देखते हुए मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली को राहत मिलने की संभावना कम है। दिल्ली के लोगों को ठंड में ठिठुरते हुए देखा जा रहा है। बता दें कि आने वाले दिनों में भी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई गई है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि जनवरी में लोगों को ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है।
दिल्ली में मौसम का हाल
दिल्ली में ठंड का स्तर बढ़ता जा रहा है। यहां न्यूनतम तापमान 7 से 10 के बीच दर्ज किया जा रहा है। वहीं अधिकतम तापमान 18 से 20 के बीच बना हुआ है। मौसम विभाग ने सोमवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली में तीन दिन तक कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शहर में 12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से सर्द हवाएं चल सकती है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी। दिल्ली के लोग ठंड से बचने के लिए हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं।
एनसीआर में मौसम का हाल
दिल्ली से सटे गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में मौसम का हाल बेहाल कर देने वाला बना हुआ है। यहां ठंड से लोगों को कांपते हुए देखा जा रहा है। यहां ठंड ऐसे पड़ रही है मानें शिमला-मनाली आ गए हो। मौसम विभाग ने इन सभी शहरों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। तापमान की बात करें तो फरीदाबाद और गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान क्रमशः 7 और 8 डिग्री है और अधिकतम तापमान 17 डिग्री बना हुआ है। वहीं गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 और 18 डिग्री बना हुआ है। आने वाले दिनों में भी इन शहरों में कोहरे का अलर्ट जारी रहेगा। बता दें कि गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में 11 जनवरी को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
दिल्ली में आगामी दिनों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में अभी ठंड और बढ़ेगी। विभाग द्वारा आगामी दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में 11 और 12 जनवरी को कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बारिश यहां ठंड का स्तर और बढ़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 09 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली एनसीआर, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन; जानें अपने शहर का मौसम
Delhi Weather Update: 5 डिग्री पहुंचा दिल्ली का तापमान, ऑरेंज अलर्ट जारी, इस दिन से मिलेगी ठंड से राहत
Bihar Aaj Ka Mausam: पटना समेत 12 जिलों में घना कोहरा, शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट; जानें आज का मौसम
Weather Today: दिल्ली की सर्दी ने किया बुरा हाल, कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक, इस दिन होगी झमाझम बारिश
UP Weather Today: यूपी में कड़ाके की ठंड से नहीं राहत के आसार, कोहरे-कोल्ड डे के अटैक से लोगों का हाल बेहाल, जानें आज मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited