Weather Today: Delhi-NCR में नहीं सताएगी उमस और गर्मी, 7 दिनों तक बारिश के आसार; IMD का येलो अलर्ट

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश हो रही है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। मौसमी गतिविधियों को देखते हुए मौसम विभाग ने आने वाले सात दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है।

Delhi-NCR में नहीं सताएगी उमस और गर्मी

Delhi-NCR Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। बारिश होने से शहर का मौसम ठंडा-ठंडा, कूल-कूल बना रहेगा। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। वीकेंड की शुरुआत खुशनुमा मौसम के साथ होगी। दिल्ली और एनसीआर के लोग बाहर जाने का प्लान कर सकते हैं और सुहावने मौसम का लुत्फ उठा सकते हैं। बुधवार के बाद गुरुवार के दिन दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। मौसमी गतिविधियों को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश होने की संभावना जताई है। कुछ हिस्सों में हल्की बारिश तो वहीं कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में बारिश की संभावना

बुधवार को झमाझम बारिश के बाद गुरुवार को कई इलाकों में हल्की बारिश होने से शहर का तापमान 25-26 के आस-पास बना हुआ है। लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना नहीं करना पड़ा। ऐसे में मौसमी गतिविधियों को देखते हुए दिल्ली में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। हल्की बारिश के साथ हवाएं चलने से मौसम सुहावना हो जाएगा। इससे वीकेंड की शुरुआत और खुशनुमा होगी।

एनसीआर में बारिश

मौसम विभाग ने दिल्ली से सटे फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद और नोएडा में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। तेज हवाओं के साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी तरफ गुरुग्राम और फरीदाबाद में विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच दोनों शहरों में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं 9 अगस्त से 14 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई गई है। नोएडा और गाजियाबाद के तापमान की बात करें तो शहर का न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 32 से 33 रह सकता है। यहां भी पूरे सप्ताह बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

End Of Feed