Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, उमस से मिलेगी राहत; दो दिन का येलो अलर्ट जारी

Delhi-NCR Weather Today: मौसम विभाग ने दिल्ली में दो दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शहर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। साथ ही एनसीआर क्षेत्रों में गाजियाबाद और नोएडा में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं।

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Today: शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशान होते देखा गया। दिन में हुई तेज धूप से लोगों के पसीने छूटने लगे। गर्मी से परेशान लोगों को राहत देने के लिए अब बारिश आ रही है। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बादलों की आवाजाही में आज दिल्ली में बदरा झमाझम बरसेंगे। कहीं तेज बारिश होगी तो वहीं कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश होगी। बता दें कि बीते दिनों हुई बारिश से दिल्ली का वातावरण साफ बना हुआ है। हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल -

दिल्ली में आज बारिश के आसार

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। दिल्ली के तापमान की बात करें तो आज शहर का तापमान 35.6 डिग्री जा सकता है। जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। वहीं शनिवार को शहर का तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया था।

कल कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने रविवार के साथ सोमवार को भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताते हुए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, यदि बारिश होती है तो शहर के तापमान में कमी आएगी और उमस से भी राहत मिलेगी। बता दें कि आने वाले पूरे सप्ताह में दिल्ली में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

End Of Feed