Delhi-NCR Weather Today: कूल-कूल हुआ दिल्ली-एनसीआर का मौसम, 2 दिन बारिश का येलो अलर्ट, झमाझम बरसेंगे मेघ
Delhi-NCR Weather Today: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना जताई है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम कूल-कूल बना रहेगा। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली का मौसम अगले 7 दिन तक ऐसा ही बना रहेगा।

कूल-कूल हुआ दिल्ली-एनसीआर का मौसम
- दिल्ली में आज तेज बारिश के आसार
- गाजियाबाद-नोएडा में बरसेंगे बदरा
- बारिश से कूल-कूल होगा शहर का मौसम
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। झमाझम बारिश से शहर का मौसम सुहावना बना हुआ है। न केवल दिल्ली में बल्कि राजधानी से सटे एनसीआर क्षेत्रों में भी बारिश का दौर जारी है। मंगलवार दोपहर 3 बजे के बाद दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई। ठंडी हवाओं के साथ बारिश होने से शहर का मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम के ठंडा-ठंडा, कूल-कूल होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के कारण तापमान के बढ़ने पर मानों ब्रेक लग गया है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 के बीच बना हुआ है। बारिश के इस क्रम में मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश की संभावना जताई और येलो अलर्ट जारी किया है। आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल -
दिल्ली में झमाझम बारिश के आसार
मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद, मौसम विभाग ने आज भी राजधानी में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही 12 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। बारिश से शहर का मौसम कूल-कूल बना रहेगा। तेज हवाओं और बारिश के कारण दिल्ली की आबोहवा भी संतोषजनक श्रेणी में है। दिल्लीवाले साफ हवा में सांस ले रहे हैं। हालांकि बारिश होने से लोगों को जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के कुछ ही मिनटों में जाम और जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसके कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
एनसीआर में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने एनसीआर क्षेत्रों में गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन दोनों जिलों में आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने इस दौरान शहर में तेज हवाएं चलने की उम्मीद भी जताई है। इन दोनों शहरों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। जहां गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में छिटपुट बारिश की संभावना है।
दिल्ली अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जाएगी। बुधवार के साथ मौसम विभाग ने गुरुवार को भी दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को शहर में तेज बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना है। विभाग ने बताया कि वीकेंड पर यानी शनिवार और रविवार को शहर में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना कम है। सोमवार को दिल्ली का मौसम फिर बदलेगा। मंगलवार को राजधानी में हल्की बारिश के आसार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Kanpur IIT स्टूडेंट से रेप केस में ACP मोहसिन खान सस्पेंड, नौकरी के साथ करते थे...

आज का मौसम, 13 March 2025 2025 LIVE: होली पर रंगो के साथ बरसेंगे बादल, इन राज्यों में बिजली गिरने का अलर्ट; जानिए कहां होगी बर्फबारी

Delhi-NCR Ka Mausam: होली पर कड़केगी बिजली घिरेंगे बादल, रंगों के साथ होगी झमाझम बारिश; रिकॉर्डतोड़ गर्मी करेगी बेहाल

MP: बदनावर-उज्जैन हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट, टैंकर ने कार-पिकअप को मारी टक्कर; 7 लोगों की मौत

विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह पर किया परोक्ष हमला तो CM को लेकर कही ये बात; स्पीकर बोले- हम सब आपके साथ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited