Weather Today: Delhi-NCR में भारी बारिश का अलर्ट, जमकर बरसेंगे बदरा, उमस से मिलेगी राहत: IMD Alert

Delhi-NCR Weather Today: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो वहीं गाजियाबाद में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम कई हिस्सों में तेज मूसलाधार बारिश हुई। वीकेंड की सुबह की शुरुआत कई स्थानों पर रिमझिम-रिमझिम बारिश तो कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ हुई थी। शाम को तेज बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में एक तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। दिल्ली में 50 से अधिक स्थानों पर लोग ट्रैफिक जाम से जूझते नजर आए। दिल्ली तो दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में कई स्थानों पर भी जाम देखा गया। मौसमी गतिविधियों को देखते हुए मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

रविवार सुबह से रुक-रुककर हुई हल्की बारिश के बाद शाम 4 बजे से दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली। रविवार रात काली घटाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश के येलो अलर्ट को ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया। आज दिल्ली में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश से उमस के साथ तापमान में भी कमी आएगी। बता दें कि रविवार को बारिश के बाद दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 31 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस बना रहा।

गुरुग्राम-फरीदाबाद में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी बारिश बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यहां गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी। इससे शहर के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है।
End Of Feed