Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में नहीं लगेगा बारिश पर ब्रेक, आज भी शहर में जमकर बरसेंगे मेघ; IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली और उससे सटे एनसीआर क्षेत्रों में बारिश के विभिन्न अलर्ट जारी किए गए हैं। कहीं ऑरेंज तो कहीं बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और शहर की आबोहवा भी साफ बनी रहेगी।

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

मुख्य बातें
  • दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट
  • एनसीआर में भी झमाझम बरसेंगे मेघ
  • मानसूनी बारिश से कूल-कूल हुआ मौसम

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर बारिश का दौर अभी जारी है। गाजियाबाद में बुधवार देर रात शुरू हुई बारिश अभी तक जारी है। वहीं दिल्ली के कई इलाकों में सुबह-सुबह बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने आज दिन में तेज हवाओं से साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान शहर में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में भी दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा। आइए अब आपको दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल बताएं -

दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से चलने वाली तेज हवाओं के बीच भारी बारिश होने से शहर का मौसम कूल-कूल हो जाएगा। लेकिन इस बीच लोगों को जलजमाव की समस्या का भी सामना करना पड़ेगा। दिल्ली में कुछ मिनटों की बारिश में जगह-जगह जाम की स्थिति देखने को मिलती है। ऐसे में भारी बारिश के बाद जलजमाव और जाम एक बड़ी चुनौती है। दिल्ली में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से अब रात के समय ठंडक का एहसास होने लगा है। तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। शहर का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच बना हुआ है।

गुरुग्राम और फरीदाबाद में भारी बारिश

मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार, आज इन दोनों शहरों में झमाझम बारिश होगी, जिससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी। गर्मी से राहत मिलने के बाद लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में शहर में बारिश का दौर जारी रहेगा।

End Of Feed