Weather Today: भारी बारिश से लुढ़का Delhi-NCR का तापमान, मौसम में ठंडक का एहसास; आज भी जमकर कर बरसेंगे बदरा

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। रुक-रुककर लगातार हो रही बारिश से शहर का मौसम खुशनुमा बना हुआ है। बारिश होने से मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई है।

दिल्ली के मौसम का हाल

मुख्य बातें
  • दिल्ली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
  • एनसीआर में भी बरसेंगे मेघ
  • तापमान गिरने से कूल हुआ मौसम

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। मानसून की वापसी से पहले यहां बदरा जमकर बरस रहे हैं। दिल्ली समेत एनसीआर के कई हिस्सों में गुरुवार को पूरे दिन कहीं रिमझिम-रिमझिम बारिश हुई तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गई। बारिश से शहर का पारा तेजी से लुढ़का। तापमान के कम होने से और शाम को तेज ठंडी हवाएं चलने से मौसम कूल-कूल बना हुआ है। लोगों को अब हल्की ठंड का एहसास होने लगा है।

बता दें कि गुरुवार को हुई बारिश के बाद शुक्रवार यानी आज भी दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश अभी भी हो रही है। दिन और रात भर बारिश के बाद कई स्थानों पर जलभराव हो गया है। इससे सुबह स्कूल-कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जाम की स्थिति से बचने के लिए लोगों को सलाह है कि वह पर्याप्त समय लेकर घर से बाहर जाएं, ताकि समय से अपने गंतव्य पर पहुंच सकें। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल -

दिल्ली में आज झमाझम बारिश

बुधवार और गुरुवार को हुई झमाझम बारिश के बाद शुक्रवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज की जाएगी तो वहीं कई इलाकों में भारी बारिश होगी। इस दौरान शहर में तेज हवाएं भी चलेंगी। पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। गुरुवार को शहर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिरकर क्रमशः 28 और 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। आज के तापमान की बात करें तो आज शहर का अधिकतम तापमान 30-31 तक जा सकता है। भारी बारिश और तेज हवाएं चलने से शहर का तापमान और कम हो सकता है।

End Of Feed