Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर का मौसम हुआ सुहावना, आज भी बरसेंगे मेघ; जानें कैसा रहेगा 7 दिनों तक मौसम का हाल
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है। दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से शहर का मौसम सुहावना बना हुआ और हवा भी साफ बनी हुई है। गुरुवार की शाम में हुई झमाझम बारिश के बाद दिल्ली में आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। जानिए आज और आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल -
दिल्ली में मौसम का हाल
- दिल्ली में बारिश की संभावना
- गुरुग्राम और फरीदाबाद में भारी बारिश का अलर्ट
- अगले सात दिनों तक बारिश की उम्मीद
Delhi-NCR Weather Today: पिछले कई दिनों से लगातार दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है। स्वतंत्रता दिवस के दिन देर शाम दिल्ली के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है, जिस वजह से शहर का मौसम सुहावना बना हुआ है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को लगातार 13वें दिन दिल्ली में बारिश हुई। 15 अगस्त को झमाझम बारिश के बाद मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी शहर के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई। विभाग ने बताया कि बारिश का ये सिलसिला आने वाले दिनों में जारी रहेगा। आइए इस बीच आपको बताएं कैसा रहेगा मौसम का हाल -
दिल्ली में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश के बाद शुक्रवार को हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। दिल्ली के आसमान में आज बादल छाए रहेंगे। सुबह के सुहावने मौसम के बाद उमस बढ़ सकती है। दोपहर से शाम के बीच कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। शहर के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
एनसीआर में बारिश का अलर्ट
दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शहर में तेज हवाओं के साथ बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। इस बीच गुरुग्राम और फरीदाबाद का न्यूनतम तापमान 28 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक रह सकता है। वहीं अगर बात करें नोएडा और गाजियाबाद की तो मौसम विभाग ने इन दोनों जिलों में बारिश का किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। दोनों शहरों में तापमान 27 और 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
दिल्ली-एनसीआर में 7 दिनों का मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 7 दिनों तक दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। दिल्ली में 18 और 19 अगस्त को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Tirupati में दर्दनाक हादसा, एंबुलेंस ने मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, दो की मौत
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
Chandigarh Building Collapsed: चंडीगढ़ में टला बड़ा हादसा, सेक्टर 17 में ढही जर्जर इमारत, कोई हताहत नहीं
Delhi के संगम विहार में गैंगवार, एक घंटे तक चले खूनी खेल में 3 लोग घायल
Haridwar News: कार स्टंट और हवाई फायरिंग, स्कूल के बच्चों ने मचाया हरिद्वार की सड़कों पर हुड़दंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited