Delhi-NCR Weather Today: झमाझम बारिश से साथ हुई दिल्लीवालों की सुबह, जानें पांच दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह बारिश होने से कोहरे और प्रदूषण दोनों में ही कमी आई है। बारिश के बाद ठंड के और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो जनवरी में दिल्ली वासियों को ठंड से राहत मिलने की संभावना कम हैं।

दिल्ली में मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में ठंड का प्रकोप खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। 14 जनवरी के बाद शहर में ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई गई थी। मकर संक्रांति के दिन खिली धूप से तापमान पर असर देखने को मिला था और लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। लेकिन 15 जनवरी को सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई और आज सुबह की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ हुई है। बताया जा रहा है कि नया पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) एक्टिव हो गया है, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर देखने को मिल रहा है। मौसम की स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

दिल्ली में आज मौसम का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में सुबह की शुरुआत बारिश और हल्के कोहरे के साथ हुई है। आज पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। इस बीच न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री बना रहेगा और अधिकतम तापमान 17 से 18 के बीच रह सकता है। बारिश के बाद शहर का तापमान और गिरने की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली के लोगों को पूरी जनवरी ठंड की मार झेलनी पड़ेगी। फरवरी की शुरुआत से मौसम में कुछ बदलाव होने की संभावना है।

एनसीआर क्षेत्रों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

दिल्ली से सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में भी सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। मौसम विभाग ने इन दोनों शहरों में घने कोहरे के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर का न्यूनतम तापमान क्रमशः 9 और 10 डिग्री रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान क्रमशः 18 और 19 डिग्री रह सकता है। वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद की बात करें को शहर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 और 20 डिग्री रह सकता है। यहां मौसम विभाग ने घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है।

End Of Feed