Weather Today: Delhi-NCR में मानसून पर अभी नहीं लगेगा ब्रेक, जारी रहेगा बारिश की दौर; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश अब कम होने लगी है, लेकिन मानसून का दौर अभी थमा नहीं है। दिल्ली में आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को शहर में हल्की बारिश होगी। दिल्ली के साथ गाजियाबाद और नोएडा में भी हल्की बारिश की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

मुख्य बातें
  • दिल्ली में नहीं थमेगा बारिश का दौर
  • आज हल्की बारिश की संभावना
  • एनसीआर में भी बरसेंगे मेघ

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली के मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। सोमवार को शहर में सुबह आसमान में बादल छाए हुए थे, लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते शहर में तेज धूप खिल गई थी। धूप और उमस से लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन पहले की तुलना में अब नमी के स्तर में कमी आई है। सोमवार को दिल्ली में कहीं भी बारिश नहीं हुई। लेकिन मंगलवार यानी आज 17 सितंबर को शहर में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली में कम होती बारिश से लोगों को लग रहा है कि अब राजधानी से मानसून की विदाई होने वाली है। लेकिन ऐसा नहीं, दिल्ली में बारिश का दौर अभी थमा नहीं है। आने वाले दिनों में भी शहर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। आइए आपको बताएं, दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल, कब होगी मानसून की विदाई -

दिल्ली में आज का मौसम

सोमवार को धूप खिली रहने के बाद आज मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने बताया कि इस दौरान कई हिस्सों में हल्की बारिश होगी तो वहीं कई हिस्सों में बूंदाबांदी से ही लोगों को संतोष करना पड़ेगा। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है। धूप के साथ बारिश में कमी आने से शहर का तापमान भी बढ़ने लगा है।

एनसीआर में मौसम का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में आज बारिश के कोई आसार नहीं है, लेकिन 18 और 19 सितंबर को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं गाजियाबाद और नोएडा में आज यानी 17 सितंबर और 18 सितंबर को हल्की बारिश के आसार हैं। उसके बाद 22 सितंबर तक शहर में केवल बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस दौरान इन शहरों का अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

End of Article
varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें

Follow Us:
End Of Feed