Delhi-NCR Weather Today: तेज हवाओं से सुहावना हुआ दिल्ली-एनसीआर का मौसम, आने वाले दिनों में भीषण गर्मी करेगी परेशान, देखें वेदर अपडेट्स
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से तेज हवाओं के चलने से मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। लेकिन उसके बाद गर्मी का बढ़ने लगेगी।

दिल्ली में मौसम का हाल
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से तेज हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण गर्मी पर थोड़ी रोक लगी है और मौसम सुहावना बना हुआ है। होली से पहले महसूस हो रही गर्मी से लोगों के पंखों की स्पीड तेज हो गई थी, लेकिन होली के बाद मौसम में आए बदलाव से पंखों की स्पीड कम होने लगी है। ठंडी हवाओं से गर्मी से राहत मिल रही है। सुबह और देर रात के दौरान कहीं-कहीं ठिठुरन भी महसूस की जा रही है। लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में तेज हवाओं से मिलने वाली राहत कुछ ही दिन की है। उसके बाद गर्मी का दौर शुरू होने वाला है। आइए अब आपको बताएं कैसे रहेगा आज मौसम का हाल -
दिल्ली में मौसम का हाल
दिल्ली में मौसम विभाग ने आज भी तेज हवाओं के चलने का अलर्ट जारी किया है। बादलों की आवाजाही के बीच तेज हवाओं से राजधानी का मौसम सुहावना बना रहेगा। लेकिन दिल्लीवालों को ज्यादा दिन तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। 19 मार्च के बाद दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू होगा। आने वाले दिनों में दिल्ली में पड़ने वाली प्रचंड गर्मी से बचने के लिए निवासियों ने तैयारियां शुरू कर ली है। यहां लोग कूलर और एसी की सफाई में जुट गए हैं।
एनसीआर में मौसम का हाल
दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी मौसम की चाल बदलने लगी है। हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद जो कि एनसीआर क्षेत्र का हिस्सा है, में आज मौसम साफ बना रहेगा। यहां तेज हवाओं का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन तापमान की बात करें तो दोनों शहरों का न्यूनतम तापमान 15 और 17 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री रह सकता है।
नोएडा और गाजियाबाद की बात करें तो दोनों जिलों में दोपहर के समय तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। बीते दिनों से यहां तेज हवाएं चलने से मौसम सुहावना बना हुआ है। तापमान की बात करें तो गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद दोनों का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान क्रमशः 29 और 34 डिग्री तक रह सकता है। आने वाले दिनों में इन सभी जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में बादल डालेंगे डेरा, बारिश के साथ आएगा तेज हवाओं का झोंका; प्रचंड गर्मी से मिलेगी निजात!

आज का मौसम, 21 March 2025 2025 LIVE: लौटेगा सुहावना मौसम, आंधी-बारिश से गिरेगा तापमान; जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Nagpur Violence: नागपुर में प्लानिंग के तहत हिंसा! उपद्रवियों ने पहले की थी बैठक, CCTV जांच में मिले पुख्ता सबूत

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का बड़ा संगठनात्मक बदलाव, घोषित किए सभी 75 जिलों के जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्षों के नामों का भी ऐलान

UP: हाथरस में प्रोफेसर पर शोषण और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप, पुलिस ने प्रयागराज से किया गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited