Weather Today: Delhi-NCR में झमाझम बरसेंगे मेघ, बारिश के उमस पर लगेगी ब्रेक; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Today: बुधवार को हुई बारिश के बाद मौसम विभाग दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। कहीं तेज बारिश का अलर्ट है तो वहीं कुछ हिस्सों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। बारिश से दिल्ली-एनसीआर का मौसम खुशनुमा हो जाएगा।

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

मुख्य बातें
  • दिल्ली में आज जमकर होगी बारिश
  • एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट
  • बारिश से कूल-कूल होगा शहर का मौसम
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है। बुधवार को सुबह करीब 11 बजे से शहर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। कई स्थानों पर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश से शहर का मौसम खुशनुमा हो गया। तापमान में कमी आने के कारण रात के समय हल्की ठंडक का एहसास भी होने लगा है। बुधवार को कई हिस्सों में झमाझम बारिश होने के बाद मौसम विभाग ने आज दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। बारिश और तेज हवाओं से शहर का मौसम खुशनुमा बना रहेगा। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल -

दिल्ली में बारिश का अलर्ट

दिल्ली में बुधवार को हुई जोरदार बारिश के बाद मौसम विभाग ने आज तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो शहर में 35 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती हैं। तेज हवाओं के बीच बारिश से मौसम सुहावना और ठंडा बना रहेगा। बुधवार को बारिश से शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं आज दिल्ली का न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 23 और 33 डिग्री रह सकता है।

दिल्ली में कहां हुई कितनी बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के आया नगर में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 6.1 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं पालम में 6 एमएम, लोधी रोड में 5.5 एमएम, सफदरजंग में 5.4 एमएम और रिज क्षेत्र में 3.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। दिल्ली विश्वविद्यालय और सोनिया विहार क्षेत्र में भी बादल रिमझिम-रिमझिम बरसते नजर आए।
End Of Feed