Weather Today: Delhi-NCR में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, इस दिन से झमाझम बरसेंगे मेघ; जानें कब होगी मानसून की विदाई
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर का बारिश का दौर थमने लगा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में एक फिर बारिश शुरू होने की संभावना जताई है। इसके अनुसार, इस बार दिल्ली में मानसून की विदाई जरा देरी से होगी।
दिल्ली का मौसम
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से यहां लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना बना हुआ है। अगस्त की शुरुआत से मानसून दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों पर मेहरबान नजर आया। बारिश के इस दौर में 15 साल बाद सितंबर के महीने में ठंडक बढ़ी है। दिल्लीवालों को रात में हल्की ठंड महसूस होने लगी है। इस बीच मानसून की विदाई का समय भी नजदीक आ गया है। मौसम विभाग दिल्ली में मानसून की वापसी 23 सितंबर तक होने का अनुमान लगाया था। लेकिन हाली ही में मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार, मानसून की विदाई में अभी समय है। क्योंकि यहां बारिश का दौर एक बार फिर शुरू होगा। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल -
दिल्ली में इस दिन से फिर शुरू होगा बारिश का दौर
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में बारिश का दौर 25 सितंबर से फिर शुरू होगा। अनुमान है कि सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में और अक्टूबर महीने के शुरुआती सप्ताह में दिल्ली में बारिश होगी। इससे दिल्ली का मौसम सुहावना बना रहेगा। तापमान में गिरावट आएगी। इस बीच अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत जल्द होने वाली है।
दिल्ली में मानसून की विदाई में होगी देरी
मौसम विभाग के पहले के अपडेट के अनुसार, दिल्ली में मानसून की विदाई 23 सितंबर तक होनी थी। लेकिन हाल की में आए अपडेट के अनुसार, सितंबर के अंतिम और अक्टूबर के पहले सप्ताह में बारिश के बाद मानसून की विदाई होगी। बताया जा रहा है कि मानसून की वापसी में देरी का कारण यागी तूफान भी है। जो मध्य प्रशांत महासागर से शुरू हुआ था और उत्तर भारत पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें - Delhi News: त्रिलोकपुरी इलाके में सड़क धंसने से हुआ 15 फीट गहरा गड्ढा, भराई का काम जारी
दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम का हाल
दिल्ली में मौसम विभाग ने आज किसी भी प्रकार की बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में आज बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस दौरान कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होने की संभावना है। एनसीआर क्षेत्रों की बात करें तो गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। इस दौरान गाजियाबाद-नोएडा और गुरुग्राम -फरीदाबाद का अधिकतम तापमान 35 और 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं दिल्ली का न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 23 और 34 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited