Weather Today: Delhi-NCR में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, इस दिन से झमाझम बरसेंगे मेघ; जानें कब होगी मानसून की विदाई

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर का बारिश का दौर थमने लगा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में एक फिर बारिश शुरू होने की संभावना जताई है। इसके अनुसार, इस बार दिल्ली में मानसून की विदाई जरा देरी से होगी।

दिल्ली का मौसम

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से यहां लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना बना हुआ है। अगस्त की शुरुआत से मानसून दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों पर मेहरबान नजर आया। बारिश के इस दौर में 15 साल बाद सितंबर के महीने में ठंडक बढ़ी है। दिल्लीवालों को रात में हल्की ठंड महसूस होने लगी है। इस बीच मानसून की विदाई का समय भी नजदीक आ गया है। मौसम विभाग दिल्ली में मानसून की वापसी 23 सितंबर तक होने का अनुमान लगाया था। लेकिन हाली ही में मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार, मानसून की विदाई में अभी समय है। क्योंकि यहां बारिश का दौर एक बार फिर शुरू होगा। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल -

दिल्ली में इस दिन से फिर शुरू होगा बारिश का दौर

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में बारिश का दौर 25 सितंबर से फिर शुरू होगा। अनुमान है कि सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में और अक्टूबर महीने के शुरुआती सप्ताह में दिल्ली में बारिश होगी। इससे दिल्ली का मौसम सुहावना बना रहेगा। तापमान में गिरावट आएगी। इस बीच अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत जल्द होने वाली है।

दिल्ली में मानसून की विदाई में होगी देरी

मौसम विभाग के पहले के अपडेट के अनुसार, दिल्ली में मानसून की विदाई 23 सितंबर तक होनी थी। लेकिन हाल की में आए अपडेट के अनुसार, सितंबर के अंतिम और अक्टूबर के पहले सप्ताह में बारिश के बाद मानसून की विदाई होगी। बताया जा रहा है कि मानसून की वापसी में देरी का कारण यागी तूफान भी है। जो मध्य प्रशांत महासागर से शुरू हुआ था और उत्तर भारत पहुंच गया है।

End Of Feed