Weather Today: Delhi-NCR में फिर बदलेगी मौसम की चार, इस दिन से तेज बारिश, उमस से मिलेगी राहत; IMD का येलो अलर्ट

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में उमस और गर्मी बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में मौसम की चाल शनिवार से बदलेगी। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में 20 अगस्त को हुई बारिश के बाद उमस बढ़ने लगी है। यहां लोग उमस और गर्मी की मार झेल रहे हैं और बारिश की राह देख रहे हैं। गुरुवार से तापमान भी बढ़ने लगा है। इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार से दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अब दिल्ली के लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जल्द ही उन्हें उमस भरी गर्मी से राहत देने बारिश जो आ रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है।

आज बारिश होगी या नहीं

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर में किसी भी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, आज दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में आने वाले गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश होने की संभावना नहीं है। दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को उमस वाली गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी। बता दें कि इस बीच शहर का तापमान भी बढ़ने लगा है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36-37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। फरीदाबाद और गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री, जबकि नोएडा और गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 35 रह सकता है।

तीन दिन बारिश का येलो अलर्ट

आईएमडी ने दिल्ली में आने वाले तीन दिनों तक तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में 24 से लेकर 26 अगस्त तक झमाझम बारिश होगी। तेज वर्षा से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और इससे तापमान में भी कमी आएगी। जानकारी के अनुसार, 26 अगस्त को 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है।

End Of Feed