Weather Today: Delhi में हुई बारिश, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बूंदाबांदी शुरू, नए साल से पहले पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश होने से ठंड के स्तर में बढ़ोतरी हो। दिसंबर के अंतिम दिनों में दिल्ली में भीषण ठंड का प्रकोप देखने को मिलेगा।
दिल्ली में मौसम का हाल
Delhi-NCR Weather Today: पहाड़ी इलाकों में जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और शीतलहर का असर दिल्ली के मौसम पर भी देखे को मिल रहा है। दिसंबर के अंतिम दिन में दिल्लीवालों की मुश्किल और बढ़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के लोगों को आने वाले दिनों में बारिश, शीतलहर और धुंध की मार झेलनी पड़ेगी। आज मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है। बारिश होने से यहां तापमान में कमी दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड का स्तर और बढ़ेगा। आइए अब आपको दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्रों के मौसम का हाल बताएं-
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बारिश शुरू
आज मौसम विभाग ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हल्की बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए सुबह करीब 6:30 बजे नोएडा में कहीं-कहीं बूंदाबांदी दर्ज की गई है। वहीं 7 बजे के बाद ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम और ठंडा हो गया है।
दिल्ली में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, हाल ही में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके सक्रिय होने से दिल्ली में आज बारिश की संभावना जताई गई थी। पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में सुबह की शुरुआत कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ हुई है। राजधानी में आने वाले दिनों में भी दिल्ली में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। दिल्ली समेत राजस्थान, यूपी और बिहार जैसे उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश होने से शहर के तापमान में भी वृद्धि होगी। दिसंबर के अंतिम दिनों में दिल्ली के लोगों को भीषण ठंड का प्रकोप झेलना पड़ेगा। शहर के तापमान की बात करें तो आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
दिल्ली में आज कोहरे का अलर्ट
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है। मौसम विभाग द्वारा लगातार कोहरा का येलो अलर्ट जारी किया जा रहा है। इसी क्रम में आज भी मौसम विभाग ने दिल्ली में आज कोहरे का अलर्ट जारी किया है। यहां सुबह के दौरान मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। दिन चढ़ने के साथ कोहरे में कमी आएगी और शाम होते-होते एक बार फिर कई इलाकों में कोहरे की परत देखने को मिलेगी। मध्यम स्तर के कोहरे के दौरान विजिबिलिटी 200 से 500 मीटर की रहेगी और अधिक कोहरे के दौरान 50 से 200 मीटर।
एनसीआर में मौसम का हाल
दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। आज के मौसम की बात करें तो नोएडा और गाजियाबाद दोनों में ही हल्का कोहरा छाया रहेगा। समय बीतने के साथ यहां कोहरे में कमी आएगी। वहीं आज गाजियाबाद और नोएडा का न्यूनतम तापमान क्रमशः 9 या 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24-25 डिग्री के बीच रह सकता है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
गुरुग्राम और फरीदाबाद में मौसम साफ रह सकता है। कहीं-कहीं सुबह के दौरान हल्का कोहरा रहेगा। लेकिन उसके बाद पूरे दिन आसमान साफ नजर आएगा। यहां न्यूनतम तापमान क्रमशः 9 और 11 डिग्री रह सकता है और अधिकतम तापमान 22 और 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बता दें कि बीते दिनों की तुलना में दोनों शहरों के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है और साथ ही शीतलहर का दौर भी थम गया है।
दिल्ली में होगी कई बार बारिश
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में यानी साल का अंत होते-होते राजधानी दिल्ली में कई बार बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। आज बारिश के बाद दिल्ली में क्रिसमस के अगले दिन से लगातार तीन दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यानी राजधानी में 26 से 28 दिसंबर तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Chhattisgarh: नारायणपुर से 15 IED कुकर बम बरामद, सुरक्षा बलों ने नाकाम किए नक्सलिओं के मंसूबे
आज का मौसम, 23 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी-उत्तराखंड में आज बारिश के आसार, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी
दिल्ली की 'जहरीली' हवा से कब मिलेगा छुटकारा? जानें अभी कितनी खराब है राजधानी की वायु गुणवत्ता
ये क्या सनी लियोन ले रही है छत्तीसगढ़ में सरकारी सहायता के 1000 रुपये? महतारी वंदन योजना में मिला नाम
झारखंड में रंगदारी वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई, दो गैंग के 13 आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited