Weather Today: Delhi में हुई बारिश, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बूंदाबांदी शुरू, नए साल से पहले पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश होने से ठंड के स्तर में बढ़ोतरी हो। दिसंबर के अंतिम दिनों में दिल्ली में भीषण ठंड का प्रकोप देखने को मिलेगा।

दिल्ली में मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Today: पहाड़ी इलाकों में जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और शीतलहर का असर दिल्ली के मौसम पर भी देखे को मिल रहा है। दिसंबर के अंतिम दिन में दिल्लीवालों की मुश्किल और बढ़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के लोगों को आने वाले दिनों में बारिश, शीतलहर और धुंध की मार झेलनी पड़ेगी। आज मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है। बारिश होने से यहां तापमान में कमी दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड का स्तर और बढ़ेगा। आइए अब आपको दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्रों के मौसम का हाल बताएं-

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बारिश शुरू

आज मौसम विभाग ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हल्की बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए सुबह करीब 6:30 बजे नोएडा में कहीं-कहीं बूंदाबांदी दर्ज की गई है। वहीं 7 बजे के बाद ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम और ठंडा हो गया है।

End Of Feed