Delhi-NCR Weather Today: आज दिल्ली में झमाझम होगी बारिश, वीकेंड पर मौसम रहेगा सुहावना; IMD का येलो अलर्ट

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में मौसम विभाग ने आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार, रविवार और सोमवार को राजधानी में बारिश होने की संभावना है। बारिश होने से इस बार वीकेंड खुशनुमा बना रहेगा।

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

मुख्य बातें
  • दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
  • मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
  • उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में वीकेंड को बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे शहर का मौसम सुहावना बना रहेगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। शुक्रवार को दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश दर्ज की गई थी। वहीं गाजियाबाद और नोएडा के कई हिस्सों में हल्की से तेज बारिश हुई, जिससे तापमान में कमी आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को मौसम विभाग ने दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया था, लेकिन हल्की बारिश की संभावना जताई थी। शुक्रवार को हुई बरसात के बाद अब दिल्ली का मौसम खुशनुमा हो गया है।

दिल्ली में बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आज यानी शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है, तो वहीं कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश होने की उम्मीद है। इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। तापमान की बात करें तो शुक्रवार को दिल्ली काअधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया था। आज शहर का अधिकतम तापमान 33 से 34 रह सकता है। यदि बारिश होती है तो तापमान में कमी आएगी।
End Of Feed