Weather Today: Delhi-NCR में नहीं झेलनी पड़ेगी उमस की मार, इस दिन होगी झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत; IMD ने बताया

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में मौसम के मिजाज फिर बदलने को तैयार हैं। बीते दो दिन उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को अब राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने 3 दिन के लिए दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में रविवार की तरह सोमवार को भी लोगों को तेज धूप और उमस के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। चिपचिपी गर्मी और पसीने से तरबतर लोग यहां बारिश का इंतजार कर रहे हैं। रविवार को कुछ हिस्सों में बारिश की हल्की बौछार के बाद उमस और बढ़ गई जिससे लोगों को गर्मी से जूझना पड़ा। सोमवार को बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन पूरे दिन बारिश का कोई नामोनिशान नहीं था। बारिश की कमी से शहर का तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में 3 दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच लोगों का एक ही सवाल है की आज दिल्ली में बारिश होगी या नहीं? राहत की बारिश कब होगी? आइए आपको बताएं कब मिलेगी दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत -

दिल्ली में तीन दिन बारिश का येलो अलर्ट

बीते दिनों हुई बारिश के बाद दिल्ली में एक बार फिर झमाझम बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर 30 जुलाई से 1 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, अगस्त महीने की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ होगी। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और शहर के तापमान में कमी आएगी। वहीं 2 से 4 अगस्त तक हल्की बारिश होने की संभावना है। आईएमडी की इस रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आने वाले एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।

एनसीआर में मौसम का हाल

दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में मौसम के मिजाज बदले हुए नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ एनसीआर में भी तीन दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम और फरीदाबाद में आज बारिश की संभावना कम है, लेकिन बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। वहीं नोएडा और गाजियाबाद में हल्की बारिश या बारिश की बौछार की उम्मीद है। बता दें कि 31 जुलाई को पूरे एनसीआर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इससे शहर के तापमान में कमी आएगी और उमस भरी गर्मी झेल रहे एनसीआर के लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।
End Of Feed
अगली खबर