Weather Today: दिल्लीवालों मूसलाधार बारिश के लिए हो जाओ तैयार, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत; सावन की शुरुआत में IMD की गुड न्यूज

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। मानसून के दौरान भी दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सूखा पड़ा हुआ है। यहां लोग अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली में दो दिन मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानें आज बारिश होगी या नहीं-

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather Today: बारिश को लेकर लगातार आ रहे मौसम विभाग के अलर्ट से दिल्ली के लोग असमंजस में है। आईएमडी के पूर्वानुमान और अलर्ट के बाद लोग बारिश का इंतजार करने लगते हैं। लेकिन बारिश होती नहीं है। इस बीच दो दिन बारिश के येलो अलर्ट के बीच लोग यही सोच रहे हैं कि आज बारिश होगी या फिर उमस और बढ़ेगी। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को पूरा दिन आसमान में बादल छाए हुए थे। रविवार शाम दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई। सुबह कुछ इलाकों में हुई बारिश के बाद दिन भर लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। लेकिन शाम में हुई बारिश के कारण तापमान में एक डिग्री की कमी दर्ज की गई। उमस भरी गर्मी से बेहाल दिल्ली के लोगों को थोड़ी राहत मिली। दिल्ली के साथ नोएडा और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन इससे गर्मी पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ा। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में आज बारिश होने की संभावना जताई है। रविवार को हुई बारिश के बाद सोमवार को बारिश होने के अनुमान को लेकर लोगों ने फिर उम्मीदें बांध ली है।

दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटे में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर के हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और मानेसर इलाके में अगले 2 घंटे के भीतर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

End Of Feed