Delhi-NCR Weather: बारिश के बाद खिले लोगों के चेहरे, अब नहीं सताएगी गर्मी, 7 दिन तक बारिश की संभावना

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

दिल्ली में बारिश की संभावना

Delhi-NCR Weather: दिल्ली में शनिवार को हुई बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। बारिश से बाद से ही शहर का मौसम सुहावना बना हुआ है। दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद के अधिकांश हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। पिछले कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों ने राहत की सांस ली। दिल्ली-एनसीआर में बारिश होते ही लोगों के चेहरे खिल उठे और वीकेंड की शुरुआत हुई। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 7 दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। आइए अब आपको बताएं आज कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल-

दिल्ली का गिरा तापमान

दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं के बाज शहर के न्यूनतम तापमान में कमी आई है। शहर में एक या दो डिग्री नहीं सीधा 4 डिग्री की गिरावट देखी गई है। जहां शुक्रवार को शहर का न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया गया था, वहीं शनिवार को 25 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। आज रविवार को तापमान 26 से 27 डिग्री रह सकता है।

गाजियाबाद में उमस भरी गर्मी

गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई तो कुछ हिस्सों में बारिश की बौछार हुई। सुबह हुई बारिश के बाद रात तक एक बार फिर उमस वाली गर्मी से लोगों के पसीने छूटने लगे। शनिवार की बारिश के बाद मौसम विभाग ने, शहर में आज और आने वाले दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इससे लोगों को उमस से राहत मिलने की उम्मीद है।

End Of Feed