Delhi-NCR Weather: दिल्ली में सांसों पर प्रदूषण का साया, खराब श्रेणी में AQI; जानें सर्दी को लेकर ताजा अपडेट

Delhi Weather: दिल्ली मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में धुंध बने रहने की संभावना है। अभी लोगों को स्मॉग से राहत मिलता नजर नहीं आ रहा है। वहीं दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में ठंड बढ़ने की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

Delhi-NCR Weather: अक्टूबर के आखिर सप्ताह से ही लगभग दिल्ली में सुबह, शाम हल्की सर्दी का एहसास होने लगा है। अब नवंबर के शुरुआत से पूरे दिल्ली एनसीआर गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा में हल्की ठंड पड़ने लगी है। रात के समय यहां का पारा नीचे आ जाता है। इसके साथ अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी सिर्फ एक दो डिग्री की गिरावट ही दर्ज की जा सकती है। बाकी मौसम में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। दिल्ली में 4 से 8km प्रति रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में आज भी मौसम साफ बना रहेगा।

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज भी धुंध बनी रहेगी। अभी फिलहाल स्मॉग से कोई राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बात करें दिल्ली की सर्दी की तो दिल्ली एनसीआर में 15 नवंबर तक कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। लेकिन, अभी पूरी तरह से कुछ कहा नहीं जा सकता है।

End Of Feed