Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में जनवरी में कायम रहा सर्दी का सितम, कोहरे-शीतलहर के डबल अटैक से टूटा 12 साल का रिकॉर्ड

Delhi NCR Weather Update: राजधानी दिल्ली और एनसीआर के जिलों में कड़ाके की सर्दी के बीच कोहरे की डबल मार पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 12 सालों में 2024 की जनवरी सबसे ज्यादा ठंड रही।

Delhi NCR Weather Update

दिल्ली में 12 सालों की सबसे ठंडी जनवरी

Delhi NCR Weather Update: समूचे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है और उसके साथ कोहरे की दोहरी मार भी झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग ने भी माना है कि पिछले 12 सालों में इस वर्ष जनवरी माह सबसे ज्यादा ठंडा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, इस जनवरी में अधिकतम तापमान ज्यादातर दिनों में सामान्य से बहुत कम रहा है। यही कारण है कि जनवरी पिछले सालों से अधिक ठंडी साबित हुई। 30 जनवरी तक का औसत अधिकतम तापमान इस महीने 17.7 डिग्री रहा है। 2012 से 2024 तक इतना कम औसत अधिकतम तापमान राजधानी का कभी नहीं रहा है। इस बीच एक बार फिर राजधानी दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर समेत हरियाणा पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। संभावना है कि बारिश के बाद बादल छटने से वातावरण और कूल-कूल हो जाएगा। कुल मिलाकर फिलहाल सर्दी से बहुत राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। इसके अतिरिक्त कोहरे ने यातायात पर बुरा असर डाला है। खासकर, हवाई जहाज और रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे विलंब से चल रही हैं। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

30 जनवरी तक तापमान सामान्य से अधिक

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, इस जनवरी में दिन के समय पांच दिन शीतलहर की स्थिति रही। एनबीटी में छपे लेख के हवाले से जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम हो तो दिन में शीतलहर घोषित की जाती है। जनवरी में अबतक के मौसम का हाल देखें तो महज चार दिन 15, 16, 28 और 30 जनवरी को तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया, लेकिन अन्य सभी दिनों में यह सामान्य से नीचे रहा है। वहीं, कोहरे ने छटने का नाम नहीं लिया। इस महीने में कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार में ब्रेक लगा दिया तो वहीं हवाई यात्राएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि खराब मौसम के कारण कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से नहीं चल रही हैं। मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार दिन के समय तापमान के कम होने की वजह इस बार घना कोहरा छाया रहा।

पश्चिमी विक्षोभ नहीं हुआ एक्टिव

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार कोहरे की वजह से जनवरी अधिक ठंडी रही है। हालांकि, पहाड़ों पर आए कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस( पश्चिमी विक्षोभ) का असर इस बार मैदानी इलाकों तक नहीं पहुंच पाया। आमतौर पर देखा जाता है कि जनवरी में दो से तीन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस राजधानी समेत आसपास के राज्यों पर असर डालते हैं। इनकी वजह से बारिश होती है और ठंडी हवाएं राजधानी समेत नोएडा-ग्रेटर और एनसीआर के जिलों में आना रुक जाती हैं।

दिल्ली समेत हरियाणा-पंजाब में बारिश का अलर्ट

वहीं, राजधानी दिल्ली में बुधवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) एक्टिव हो रहा है। लिहाजा,बुधवार को राजधानी के कई इलाकों में हल्की बारिश होगी, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिल सकती है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले एक हफ्ते तक बारिश होने की संभावना है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited