Rain in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी-कोहरे की दोहरी मार, हल्की बारिश ने किया लोगों को परेशान

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी के बीच कोहरे का डबल अटैक परेशानी का सबब बना हुआ है। आईएमडी ने पांच फरवरी तक मौसम में उतार चढ़ाव के साथ बारिश की आशंका जताई है।

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी

Delhi-NCR Weather Update: इन दिनों देश के उत्तरी भाग में सर्दी का कहर देखने को मिल रहा है। उसके साथ कोहरे की दोहरी मार ने लोगों को परेशान कर रखा है। बुधवार की सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के जिलों नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कोहरे की चादर छाई हुई है। मंगलवार को दिन में धूप गायब रही, जिससे दिन के तापमान में कमी से ठिठुरन का एहसास होता रहा। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत एनसीआर के कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं, बारिश से पहले तेज हवाएं यानी आंधी की भी आशंका जताई है। आईएमडी के मुताबिक, बादलों की आवाजाही के बीच इस दौरान तापमान में कुछ वृद्धि दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को सर्दी से तो राहत मिलेगी, लेकिन सूर्य बादलों के पीछे छिपता नजर आएगा। तो आइये जानते हैं आगे पांच दिन आपके शहर में मौसम किस तरह करवट बदलेगा?

अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम

आईएमडी के मुताबिक, 31 जनवरी को आंधी के साथ बारिश होगी तो एक फरवरी को भी हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इस दौरान घने बादल छाए रह सकते हैं। वहीं, अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की उम्मीद है, जबकि दो फरवरी को मौसम शुष्क हो जाएगा, लेकिन आंशिक बादल रहने से धूप कम ही देखने को मिलेगी। वहीं, अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान घटकर 8 डिग्री रह सकता है। उसके आगे 3 फरवरी की शाम एक बार फिर हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान भी अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक रह सकता है। 4 और 5 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा।

End Of Feed