Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ, कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड? IMD ने दिया बड़ा अपडेट

Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में मौसम साफ रहने वाला है। हालांकि, सुबह के समय धुंध छाई रहेगी। इसके साथ ही हवा की गुणवत्ता की खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है। इसे लेकर चेतावनी भी जारी की गई है।

फाइल फोटो।

Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में अगले एक हफ्ते तक मौसम साफ रहेगा। खासकर दिल्ली से बारिश का नामोनिशान मिट चुका है और गुलाबी ठंड की एंट्री हो चुकी है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले सात दिनों तक दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और इस दौरान धूप खिली रहेगी। इसके साथ ही सुबह के समय धुंध की चादर छाई रहेगी। हालांकि, इसके पीछे प्रदूषण भी एक कारण है, जिस वजह से धुंध छाई रहेगी, क्योंकि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो चुकी है।

कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड?

मौसम विभाग ने बताया कि एक हफ्ते तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। हालांकि, सुबह के समय हल्की ठंडक का एहसास होगा। वहीं, नवंबर की शुरुआत से दिल्ली और आस-पास के शहरों का मौसम बदलेगा और ठंड की एंट्री हो जाएगी। यानी कि दिवाली खत्म होते ही दिल्ली में ठंड का असर दिखने लगेगा।

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

वहीं, दिल्ली की आबोहवा की बात करें तो काफी खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है। हालांकि, दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में हवा की क्लालिटी थोड़ी अच्छी रही। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में आज मौसम साफ रहने वाला है और आज का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

End Of Feed