Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR के लोगों ने निकाला छाता! हल्की बारिश के साथ बढ़ी सर्दी, हरियाणा में भी बरसे मेघ

Delhi-NCR Rain Forecast: राजधानी दिल्ली-NCR के जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई इलाकों में बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा हरियाणा और पंजाब में आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट है।

दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट

Delhi-NCR Rain Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम तेजी के साथ करवट ले रहा है। बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में सर्दी के सितम के बीच मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) एक्टिव होने से राजधानी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के बाद बादल छटने से एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का एहसास हो सकता है। इतना ही नहीं पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले एक हफ्ते तक बारिश होने की संभावना है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ बर्फबारी शुरू हो गई है। कुल्लू और रोहतांग में अटल सुरंग के दक्षिण पोर्टल (एसपी) के पास फंसे 300 पर्यटकों को पुलिस ने बचाया है। फिलहाल, सुबह से कोहरा छाया हुआ है।

बारिश होने की पूरी संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार यानी आज दिल्ली समेत आसपास के जिलों में बारिश होने की पूरी संभावना है। इसके चलते न्यूनतम तापमान में भी इजाफा होगा। हालांकि, बादलों की आवाजाही से फिलहाल लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। मंगलवार को धूप देखने को नहीं मिली, जिससे दिन का तापमान बेहद कम रहा। हरियाणा और पंजाब में भी घना कोहरा कायम है। पानीपत और बठिंडा समेत अन्य जिलों में विजिबिलिटी जीरो से 10 मीटर तक नजर आ रही है।

End Of Feed