Delhi NCR Fog: दिल्ली-एनसीआर में कब तक रहेगा घना कोहरा, जानें क्या है IMD की भविष्यवाणी?
Delhi NCR Fog: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर के साथ ही कोहरे की धुंध से बुरा हाल है। मैदानी इलाकों में दो कदम देखना तक मुश्किल हो रहा है। आईएमडी ने आने वाले दिनों में कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद जताई है।
दिल्ली-एनसीआर में कोहरा
Delhi-NCR Fog: दिल्ली-एनसीआर भीषण सर्दी के बीच कोहरे की जद में है। जनवरी माह में एनसीआर के जिलों समेत राजधानी कोहरे की धुंध में छिपी रही है। जनवरी माह का आज आखिरी दिन है फिर भी शीतलहर और कोहरे से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौजूदा वक्त में कोहरे की मोटी चादर छाई हुई है, जिसके प्रभाव से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। बुधवार की सुबह पालम में शून्य दृश्यता देखने को मिली। वहीं, NH24 पर घना कोहरा देखने को मिल रहा है। बिजिबिलिटी कम होने से 20 मीटर से ज्यादा दूर देखना संभव नहीं हो पा रहा है। वहीं, मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले सप्ताह में कोहरे से राहत मिलेगी क्योंकि 31 जनवरी से पांच फरवरी तक दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। ऐसे में बादलों की मौजदूगी में मौमूली तौर पर कोहरा छट जाएगा। हालांकि, उसके बाद कहीं कम तो कहीं मध्यम कोहरा बना रह सकता है।
कोहरे का अलर्ट
बुधवार की सुबह 5:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट यानी कि पालम एरिया में विजिबिलिटी जीरो मीटर दर्ज की गई। मंगलवार को राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में कोहरा देखने को मिला। मंगलवार तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। आज सुबह सफदरजंग का तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं, पालम का 10.4 डिग्री सेल्सियस के साथ कम ठंडा रहा। मौसम विभाग बुधवार को घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति के लिए अलर्ट जारी किया है। दिल्ली की हालत यह है कि यहां लगातार कई दिनों से गंभीर शीतलहर के साथ कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है दिल्ली में तापमान लोगों के लिए अभी आने वाले दिनों में मुसीबतें पैदा करता रहेगा।
कोहरे के कारण फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित
कोहरे और धुंध का असर सबसे ज्यादा ट्रेनों और फ्लाइट्स के संचालन पर देखने को मिल रहा है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय की लगभग 100 उड़ानों में देरी हुई और कोहरे की वजह से 11 फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया। घने कोहरे की वजह से आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट और रद्द होने से यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दिल्ली में सर्दी ने पिछले 13 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 30 जनवरी तक औसत अधिकतम तापमान 17. 7 डिग्री दर्ज किया गया, जिसे पिछले 13 सालों में सबसे कम माना जा रहा है।
मैदानी इलाकों में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 31 से 05 फरवरी तक आसपास के मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान ठंड और कोहरा दोनों के कम होने की गुंजाइश है। लेकिन 2, 4 और 5 फरवरी को घना कोहरा छाया रह सकता है। हालांकि, उसके बाद बादल छटने से कोहरे की आवाजाही बनी रह सकती है। वहीं, कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार में ब्रेक लगा हुआ है, जबकि हवाई यात्राएं भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited