Delhi NCR Weather Today: दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम, चली धूल भरी आंधी; बारिश का अलर्ट
दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को गर्मी से राहत मिली। शाम के समय धूल भरी आंधी चली। इससे पहले दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी।

फाइल फोटो।
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम को मौसम का रुख बदला और कई जगहों पर धूल भरी आंधी चली। धूल भरी आंधी चलने से राह चल रहे यात्रियों को तकलीफ जरूर हुई, लेकिन इससे गर्मी की तपिश से थोड़ी सी राहत मिली। इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में छिटपुट वर्षा और तेज गति से हवा चलने की संभावना जताई थी।
दिल्ली एनसीआर में बारिश की चेतावनी
इससे पहले आईएमडी ने कहा कि अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली (जाफरपुर, आईजीआई एयरपोर्ट, आयानगर, डेरामंडी), एनसीआर (नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) झज्जर, फरुखनगर, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) बुलंदशहर, जहांगीराबाद, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, देबाई, नरौरा, गभाना, जट्टारी, अतरौली, अलीगढ़ (यूपी) भिवाड़ी, तिजारा (राजस्थान) के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी और 30 से 50 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं चलेंगी।
अधिकतम तापमान 44 डिग्री का अनुमान
वहीं, आईएमडी ने शु्क्रवार सुबह में बताया था कि दिल्ली में आज हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने राजधानी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया। आईएमडी ने दिल्ली में कुछ स्थानों पर लू चलने के साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया था। इसके साथ ही गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाओं के साथ बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

पुनपुन नदी के तटबंध का होगा कायाकल्प, नहर की मरम्मत पर खर्च होंगे 658 करोड़

कैसे होगा इलाज? भभुआ सदर अस्पताल के OPD पर 25 तरह की दवाएं नहीं

ऑपरेशन सिंदूर तब तक नहीं पूरा...उद्धव के करीबी ने केंद्र से पूछा सवाल

Kanpur: ऑटो से मस्ती में जा रहा शख्स, भाषा सुन पुलिस का ठनका माथा, नाम सुनते ही...

देशभर में आंधी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की कई इलाकों के लिए चेतावनी, दिल्ली में बढ़ी उमस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited