दिल्ली-NCR में ठंड ने दी दस्तक, सोमवार की बारिश के बाद तापमान में गिरावट, आज भी बारिश के आसार
Delhi NCR Weather Update: मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में मंगलवार को भी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही राजधानी में ठंड की शुरुआत हो गई है। बीते दिनों में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश हुई है। इसका असर भी दिल्ली एवं एनसीआर के मौसम पर देखने को मिला है। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री दर्ज किया गया। इसके एक दिन पहले यानी रविवार को यह 34.6 डिग्री सेल्सियस था।
दिल्ली में सोमवार रात हुई बारिश।
Delhi NCR Weather : सोमवार रात दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई इलाकों में आंधी के साथ हल्की से तेज बारिश हुई। राजधानी दिल्ली एवं एनसीआर में गरज के साथ हुई बारिश ने मौसम को बदल दिया। तापमान में कई डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार की रात हुई बारिश ने ठंडक बढ़ा दी है। सोमवार को दिन में भी दिल्ली में हवाएं चलती रहीं जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कई जगहों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि देश में पश्चिमी विक्षोम सक्रिय हो गया है। अगले कुछ दिनों तक मौसम पर इसका असर देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी बिजली की कड़क के साथ बारिश हुई।
दिल्ली में मंगलवार को भी हो सकती है बारिश
विभाग ने कहा है कि दिल्ली में मंगलवार को भी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही राजधानी में ठंड की शुरुआत हो गई है। बीते दिनों में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश हुई है। इसका असर भी दिल्ली एवं एनसीआर के मौसम पर देखने को मिला है। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री दर्ज किया गया। इसके एक दिन पहले यानी रविवार को यह 34.6 डिग्री सेल्सियस था।
NCR में बिजली कड़कने के साथ हुई बारिश
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। दिल्ली में हवाओं के कारण आज पारा गिरकर 30.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है। नोएडा, इंदिरापुरम, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली कड़कने के साथ बारिश दर्ज की गई। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, 'भारी गरज और बारिश वाले बादल दिल्ली और एनसीआर में छाए हैं। पश्चिम से पूरब तक। तीव्र बारिश और ओलावृष्टि संभव है। ध्यान रखें।'
पांच डिग्री तक गिरा तापमान
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा, “पिछले 24 घंटों में पारा 36.5 से 30.5 तक पहुंचा। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट हो सकती है।”
पहाड़ों पर हुई बारिश
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है और सर्दी जल्दी शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को यह बात कही। मौसम विभाग के अनुसार सिरमौर में चुडधार पर्वतमाला, कुल्लू में रोहतांग दर्रा और जलोरी दर्रा तथा शिमला में हाटू पीक और चांशल में आज सुबह बर्फबारी हुई। शिमला, सिरमौर, कुल्लू और मंडी के ऊंचाई वाले इलाकों के अलावा लाहौल स्पीति और किन्नौर आदिवासी बहुल जिलों में हल्की बर्फ गिरी।
पंजाब में कई जगहों पर बारिश
पंजाब के कई हिस्सों में सोमवार को अचानक हुई बारिश से धान उत्पादकों को डर है कि इससे उनकी फसल को नुकसान हो सकता है और पैदावार घट सकती है। जो किसान पहले ही अपनी उपज काट चुके हैं और इसे बिक्री के लिए मंडियों में ला चुके हैं, उन्होंने भी शिकायत की कि बाजारों में पड़ी धान की बोरियों के ढेर बारिश में भीग गए हैं।
जम्मू में मुगल रोड बंद
जम्मू क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में सोमवार को ताजा बर्फबारी के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से कश्मीर घाटी में शोपियां को पुंछ से जोड़ने वाला मुगल रोड बंद हो गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, पीर की गली इलाके में भारी बर्फबारी की वजह से मुगल रोड बंद हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited