Delhi NCR Weather: दिल्ली-नोएडा में आज हो सकती है हल्की बारिश, जानिए क्या है IMD का अलर्ट
Delhi NCR Weather Today: राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री अधिक 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब श्रेणी में बना रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान शहर में मौसम के औसत तापतान से दो डिग्री अधिक 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है।
Delhi NCR Weather: दिल्ली एवं एनसीआर में सोमवार को बारिश होने का अनुमान है। बारिश होने पर तापमान में कमी आ सकती है। साथ ही प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को मिलेगा। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि सोमवार को हल्की बारिश होने या गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं। IMD ने आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का पुर्वानुमान जताया है। दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 20 और 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
रविवार को 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा अधिकतम तापमान
राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री अधिक 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब श्रेणी में बना रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान शहर में मौसम के औसत तापतान से दो डिग्री अधिक 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का एक्यूआई शाम सात बजे 228 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है।
सुबह के मौसम में बदलाव दिखना शुरू
दिल्ली की सुबह में बीते कुछ दिनों से बदलाव दिखना शुरू हो गया है। यह बदलाव सर्दी के मौसम के शुरुआत की है लेकिन दिन के समय कड़ी धूप अभी भी माथे पर पसीना ला रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि बारिश होने पर तापमान में कमी आएगी। पहाड़ों पर बर्फबारी का असर भी दिल्ली के मौसम पर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि 16 और 17 अक्टूबर को दिन के समय हल्की ठंडक का अहसास हो सकता है। अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आ सकती है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा'
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' श्रेणी का माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 10 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश या धूप तो कहीं तेज ठंड, जानें अपने शहर का वेदर
कानपुर में कोचिंग संचालक की घिनौनी करतूत, नीट की छात्रा को बनाया बंधक; छह महीने तक किया गैंगरेप
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
Mangaluru News: शख्स ने पत्नी और बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर ट्रेन से कटकर दी जान; कुछ ही घंटों में खत्म हुआ परिवार
Live Aaj Mausam Ka AQI 10 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, बिहार की हवा में भी घुला जहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited