Delhi NCR Weather: घने कोहरे की चादर में दिल्ली-एनसीआर, शीतलहर से घरों में दुबके लोग, वाहनों के पहियों में लगा ब्रेक
Delhi NCR Weather - दिल्ली एनसीआर समेत कई शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जिलों में घने कोहरे के छाये रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने यूपी के 11 जिलों में कोहरे का ऑरेंज और 28 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में कोहरा
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। इस बीच घने कोहरे की दस्तक से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। मंगलवार की सुबह कोहरे की धुंध से विजिबिलिटी शून्य नजर आ रही है। खासकर, उत्तर भारत के राज्यों में हालात बदतर होते जा रहे हैं। पंजाब के मोगा में तापमान में और गिरावट आने से शहर में घना कोहरा छा गया है। दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की मोटी परत नजर आ रही है और राजधानी शीतलहर की चपेट में है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने यूपी के 11 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और 28 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी कोहरे के बीच 30 दिसंबर से बारिश और ओले पड़ने का अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा भारी कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे और हाईवे में गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है साथ ही ट्रेनों की लेटलतीफी का दौर जारी है।
Weather Today Live- जाने कैसा रहेगा आज का मौसम
राजधानी दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम है। इंडिया के आसपास भी घना कोहरा देखने को मिल रहा है। मंगलवार दिल्ली का तापमान 8 डिग्री से नीचे है। ये हाल सिर्फ दिल्ली नहीं यूपी का नहीं है। अलग-अलग शहरों में हालात बदतर हैं। गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद और गोरखपुर में सुबह सुबह कोहरे की घनी चादर दिखाई दे रही है। इसके अलावा राजस्थान के चुरु, जयपुर समेत कई जिलों में कोहरे ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।
दिल्ली का तापमान
दिल्ली के तापमान में सोमवार को दो डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार का तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो अभी के मौसम में सामान्य है। इसके अलावा रविवार को अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited