Delhi NCR Weather: घने कोहरे की चादर में दिल्ली-एनसीआर, शीतलहर से घरों में दुबके लोग, वाहनों के पहियों में लगा ब्रेक

Delhi NCR Weather - दिल्ली एनसीआर समेत कई शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जिलों में घने कोहरे के छाये रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने यूपी के 11 जिलों में कोहरे का ऑरेंज और 28 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में कोहरा

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। इस बीच घने कोहरे की दस्तक से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। मंगलवार की सुबह कोहरे की धुंध से विजिबिलिटी शून्य नजर आ रही है। खासकर, उत्तर भारत के राज्यों में हालात बदतर होते जा रहे हैं। पंजाब के मोगा में तापमान में और गिरावट आने से शहर में घना कोहरा छा गया है। दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की मोटी परत नजर आ रही है और राजधानी शीतलहर की चपेट में है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने यूपी के 11 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और 28 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी कोहरे के बीच 30 दिसंबर से बारिश और ओले पड़ने का अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा भारी कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे और हाईवे में गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है साथ ही ट्रेनों की लेटलतीफी का दौर जारी है।

End of Article
Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें

Follow Us:
End Of Feed