Delhi-NCR में सुबह-सुबह कोहरे की चादर, अगले पांच दिनों में फिर बारिश होने के आसार

साल के सबसे गर्म महीनों में से एक मई के चौथे दिन दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मोटी परत छाई रही। दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से बारिश के बाद गुरुवार को लोग सुबह कोहरे से जगे।

दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह कोहरे की चादर

NCR-Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में मौसम की करवट हर कोई हैरान है। मई के शुरुआती हफ्ते में ऐसा मौसम देखने को नहीं मिलता और प्रचंड गर्मी की शुरुआत हो जाती है। लेकिन इस बार लगातार हो रही बारिश ने मौसम ही बदल दिया है। खास तौर पर दिल्ली एनसीआर में मौसम में बदलाव से ठंड और कोहरा देखने को मिल रहा है।

कोहरे की मोटी परत छाई रही

साल के सबसे गर्म महीनों में से एक मई के चौथे दिन दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मोटी परत छाई रही। दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से बारिश के बाद गुरुवार को लोग सुबह कोहरे से जगे। दिल्ली-एनसीआर में बहुत कम दृश्यता दर्ज की गई। दिल्ली की सड़कें घने कोहरे से घिरी नजर आईं और दृश्यता कुछ मीटर तक ही रही। दिल्ली-एनसीआर में इस तरह के अविश्वसनीय मौसम की स्थिति ने लोगों को अपने सर्दियों के कपड़े निकालने के लिए मजबूर कर दिया है।

End Of Feed