Delhi-NCR में सुबह-सुबह कोहरे की चादर, अगले पांच दिनों में फिर बारिश होने के आसार
साल के सबसे गर्म महीनों में से एक मई के चौथे दिन दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मोटी परत छाई रही। दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से बारिश के बाद गुरुवार को लोग सुबह कोहरे से जगे।
दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह कोहरे की चादर
NCR-Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में मौसम की करवट हर कोई हैरान है। मई के शुरुआती हफ्ते में ऐसा मौसम देखने को नहीं मिलता और प्रचंड गर्मी की शुरुआत हो जाती है। लेकिन इस बार लगातार हो रही बारिश ने मौसम ही बदल दिया है। खास तौर पर दिल्ली एनसीआर में मौसम में बदलाव से ठंड और कोहरा देखने को मिल रहा है।
कोहरे की मोटी परत छाई रही
साल के सबसे गर्म महीनों में से एक मई के चौथे दिन दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मोटी परत छाई रही। दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से बारिश के बाद गुरुवार को लोग सुबह कोहरे से जगे। दिल्ली-एनसीआर में बहुत कम दृश्यता दर्ज की गई। दिल्ली की सड़कें घने कोहरे से घिरी नजर आईं और दृश्यता कुछ मीटर तक ही रही। दिल्ली-एनसीआर में इस तरह के अविश्वसनीय मौसम की स्थिति ने लोगों को अपने सर्दियों के कपड़े निकालने के लिए मजबूर कर दिया है।
गुरुवार सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में धुंध की चादर दिखाई पड़ी। हल्की ठंड का भी अहसास था। मई की सुबह किसी दिसंबर की सुबह जैसी नजर आ रही थी। हालांकि दिन चढ़ने के साथ धुंध छंट गई और धूप निकल आई।
अगले पांच दिन के लिए बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को अगले पांच दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर में बारिश और ओलावृष्टि की भविष्यवाणी करते हुए अलर्ट जारी किया है। मई में घने कोहरे के बाद आज सुबह तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। साल के इस समय के लिए ये तापमान औसत से लगभग 15 डिग्री कम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited