Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी की विदाई, सर्दी की दस्तक; सुबह-सुबह छाया रहेगा कोहरा
Delhi NCR Weather Report: दिल्ली एनसीआर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, दिन के दौरान धूप खिली रहती है, लेकिन तापमान में गिरावट की वजह से मौसम का मिजाज बदला है और गर्मी की विदाई के साथ ही सर्दी की दस्तक हुई है।
फाइल फोटो।
Delhi NCR Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। मौसम में इस तरह के बदलावों के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसलिए इस मौसम में विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को खास ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके साथ ही, मौसम विभाग ने अपील की है कि गर्म कपड़े पहनें, गर्म पानी पीएं और हल्का भोजन करें।
दिल्ली एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम?
अगर हम ये बात करें कि आज दिल्ली एनसीआर का मौसम कैसा रहने वाला है तो आज (गुरुवार) आसमान साफ रहेगा। सुबह धुंध छाई रही। वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। इसके साथ ही 25 से 29 अक्टूबर तक सुबह धुंध छाई रह सकती है। दिन में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
तापमान में बदलाव
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा और 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहकर 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 45 से 93 प्रतिशत के बीच रहा।
कहां कितना रहा पारा?
शहर के विभिन्न इलाकों में तापमान में थोड़ा अंतर देखा गया। पालम में अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री, रिज में 32.7 डिग्री, आया नगर में 32.5 डिग्री, गुरुग्राम में 32.4 डिग्री, गाजियाबाद में 31.7 डिग्री, नजफगढ़ में 32.2 डिग्री, नरेला में 30.6 डिग्री, नोएडा में 32.8 डिग्री, पूसा में 32.4 डिग्री, मयूर विहार में 31.8 डिग्री और राज घाट में 32.8 डिग्री रहा। कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास पहुंच गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
बांद्रा पुलिस ने करीना और सैफ अली खान का बयान दर्ज किया, हमलावर अब तक गिरफ्त से दूर
Faridabad में चचेरे भाई को गोली से छलनी किया सीना, प्रापर्टी विवाद में मर्डर
स्वयं सहायता समूह ‘जीविका’ बना देशभर में अव्वल, बिहार की जीविका दीदियां आर्थिक रूप से हो रही हैं स्वावलंबी
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी फॉग का अलर्ट
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में सांसों को राहत! हटाया गया ग्रैप-3; खत्म हो गईं ये सारी पाबंदियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited