Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी की विदाई, सर्दी की दस्तक; सुबह-सुबह छाया रहेगा कोहरा

Delhi NCR Weather Report: दिल्ली एनसीआर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, दिन के दौरान धूप खिली रहती है, लेकिन तापमान में गिरावट की वजह से मौसम का मिजाज बदला है और गर्मी की विदाई के साथ ही सर्दी की दस्तक हुई है।

फाइल फोटो।

Delhi NCR Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। मौसम में इस तरह के बदलावों के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसलिए इस मौसम में विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को खास ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके साथ ही, मौसम विभाग ने अपील की है कि गर्म कपड़े पहनें, गर्म पानी पीएं और हल्का भोजन करें।

दिल्ली एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम?

अगर हम ये बात करें कि आज दिल्ली एनसीआर का मौसम कैसा रहने वाला है तो आज (गुरुवार) आसमान साफ रहेगा। सुबह धुंध छाई रही। वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। इसके साथ ही 25 से 29 अक्टूबर तक सुबह धुंध छाई रह सकती है। दिन में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

तापमान में बदलाव

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा और 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहकर 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 45 से 93 प्रतिशत के बीच रहा।

End Of Feed