Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में सर्दी की शुरुआत, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी हुई कम; जानें आज का मौसम
Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। बुधवार को दिल्ली में कोहरा छाया रहा, जिस वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई। जगह-जगह सड़कों पर लंबा जाम भी लगा, क्योंकि लो विजिबिलिटी की वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई।
फाइल फोटो।
Delhi NCR Weather: दिल्ली में इन दिनों गुलाबी ठंड के साथ-साथ घना कोहरा भी छाया हुआ है। जिसकी वजह से शहर में दृश्यता काफी कम हो गई है। आमतौर पर कुछ ही मीटर की दूरी पर दिखाई देने वाला अक्षरधाम मंदिर भी धुंध की चादर में पूरी तरह से ढका हुआ है। पालम हवाई अड्डे पर भी दृश्यता बेहद कम हो गई है, जो लगभग 100 मीटर से नीचे आ चुकी है। इस तरह के घने कोहरे ने दिल्लीवासियों की जिंदगी को प्रभावित किया है। लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है।
दिल्ली में बढ़ सकती है ठंड
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और बढ़ सकती है। उन्होंने अनुमान लगाया है कि इस तरह की धुंध की स्थिति कुछ दिनों तक बनी रह सकती है। कोहरे के कारण वायु प्रदूषण भी बढ़ सकता है, जिससे लोगों की स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
ग्रेटर नोएडा में छाया कोहरा
इसके साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा भी कोहरे की चपेट में आए। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो हो गई, जिस वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई। कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार थम गई, एनएच 91 पर इसका उदाहरण भी देखने को मिला है, जहां गाड़ी सामान्य स्पीड से कम स्पीड से चल रही है।
दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले 10 दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में आज हल्की धूप और हवाएं चलती रहेंगी। सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिसंबर के अंत में मौसम में बदलाव हो सकते हैं और दिल्ली में इस साल अच्छी सर्दी पड़ सकती है। मौसम विभाग इस स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited