Weather Updates: Delhi-NCR में गुरुवार को होगी बारिश या बढ़ेगी गर्मी? जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

Delhi NCR Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में बुधवार की सुबह बारिश हुई, जिसके बाद दिन भर मौसम सुहाना बना रहा। लोगों ने उमस और गर्मी से राहत पाई। इसी बीच, मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में कल का मौसम कैसा रहेगा, इसे लेकर अपडेट जारी किया है। जानें कैसा रहेगा कल का मौसम।

फाइल फोटो।

Delhi NCR Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में इस सप्ताह की शुरुआत सुहाने मौसम से हुआ है। सोमवार को कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई। इसके बाद मंगलवार को कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। वहीं, बुधवार सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई, जिसके बाद दिनभर मौसम सुहाना बना रहा है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली रही। इसी बीच, मौसम विभाग ने गुरुवार के मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है।

बुधवार सुबह को हुई बारिश

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बुधवार को सुबह बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। वहीं, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से ढाई डिग्री कम है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह बारिश होने से कई स्थानों पर जलभराव और यातायात जाम हो गया। बारिश की वजह से परिवहन की व्यवस्था भी प्रभावित हुईं।

दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम?

इसी बीच गुरुवार को दिल्ली में मौसम कैसा रहने वाला है, इसे लेकर अपडेट सामने आया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में गुरुवार को येलो अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ उन्होंने राजधानी में 28 जुलाई तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। इसके बाद दिल्ली में फिर से मौसम बदल सकता है और एक बार फिर से उमस की वापसी हो सकती है।

End Of Feed