Weather Updates: दिल्ली में बुधवार को कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानें बारिश को लेकर ताजा अपडेट

Weather Updates: दिल्ली में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर छींटे पड़े, लेकिन अच्छी बारिश नहीं हुई। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में कल (बुधवार) मौसम का हाल कैसा रहने वाला है, इस पर नया अपडेट जारी किया है। जानिए, कैसा रहेगा कल का मौसम।

Photo : IANS

फाइल फोटो।

Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में आसमान में बादल तो छाए रहते हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। अगस्त की शुरुआत अच्छी बारिश के साथ हुई, लेकिन अब मौसम का मिजाज दगा देने लगा है। मानो लुकाछिपी का खेल चल रह हो। दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए रहते हैं, लेकिन बरसते नहीं है। इसी बीच आईएमडी ने बताया है कि दिल्ली में बुधवार को मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है। आइए, जानते हैं कि दिल्ली में कल का मौसम कैसा रहेगा।

दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से तापमान ऊपर चढ़ा है। भले ही उमस नहीं पड़ रहा है, लेकिन मौसम गर्म हो रहा है। इसी बीच, मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है। दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश के लिए तैयार रहने का ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है।

delhi rain report

मंगलवार को कैसा था मौसम?

अगर राजधानी में मंगलवार की बात करें तो मौसम विभाग ने आज के लिए हल्की बारिश का अनुमान जताया था। कुछ इलाकों में बादल छाए रहे। वहीं, मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 82 प्रतिशत दर्ज किया गया।
End Of Feed
अगली खबर