Weather Updates: Delhi NCR में प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किलें, जानें कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड; IMD ने दिया अपडेट

Delhi NCR Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में नवंबर के पहले सप्ताह से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। फिलहाल दिन के समय कड़ी धूप निकलती है, जिससे तापमान में कमी नहीं दर्ज हो पा रही है, लेकिन अगले सप्ताह से ठंड का प्रभाव दिखने लगेगा।

फाइल फोटो।

Delhi NCR Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में मौसम ने अलग ही रुख अख्तियार कर लिया है। दिन के समय धूप खिली रहती है और रात के समय हल्की ठंडक का एहसास होता है। यानी कि कुल मिलाकर फिलहाल मिलाजुला मौसम दिख रहा है। हालांकि, जल्द ही मौसम बदलने वाला है। दिल्ली एनसीआर में नवंबर की शुरुआत से ठंड का प्रभाव दिखना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही एनसीआर में प्रदूषण का भी कहर दिखने लगा है। हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो चुकी है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है।

कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड?

दिल्ली-एनसीआर में दिन का तापमान अभी भी काफी अधिक है और धूप तेज चमक रही है। रात के तापमान में थोड़ी कमी आई है, लेकिन ठंड का अहसास नहीं हो रहा। दिवाली के बाद अगले सप्ताह तक सुबह-शाम हल्की ठंड पड़ सकती है, लेकिन असली सर्दी का अनुभव 15 नवंबर के आसपास होने की संभावना है।

आज कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली-एनसीआर में अभी कुछ दिनों तक गर्मी का मौसम जारी रहेगा। दिन में धूप खिली रहेगी और तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। रातें थोड़ी ठंडी रहेंगी, लेकिन तापमान 19-20 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा। 1 नवंबर से तापमान में हल्की सी गिरावट आ सकती है।

End Of Feed